
बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की साइट पर शनिवार(25 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इसकी तस्वीरें ने पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। HAL द्वारा बनाए गए इस बेहतरीन फाइटर जेट के मिग 21 लड़ाकू जेट के पुराने स्क्वाड्रन के जगह विकसित किया गया है। जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने इसके सभी वेरिएंट सहित कुल 324 तेजस विमान खरीदने को लेकर HAL के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था।