जानिए उस ‘तेजस’ लड़ाकू विमान की 5 खासियत जिसमें पीएम मोदी ने भरी उड़ान

जानिए उस ‘तेजस’ लड़ाकू विमान की 5 खासियत जिसमें पीएम मोदी ने भरी उड़ान
Published on

बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की साइट पर शनिवार(25 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इसकी तस्वीरें ने पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। HAL द्वारा बनाए गए इस बेहतरीन फाइटर जेट के मिग 21 लड़ाकू जेट के पुराने स्क्वाड्रन के जगह विकसित किया गया है। जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने इसके सभी वेरिएंट सहित कुल 324 तेजस विमान खरीदने को लेकर HAL के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था।

  • तेजस एक भारतीय निर्मित एकल-इंजन लड़ाकू जेट है जिसको लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) कार्यक्रम से विकसित किया गया। इसकी शुरुआत 1980 के दशक में हुई थी। यह एक डेल्टा विंग और हल्का मल्टीरोल फाइटर है।
  • तेजस एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान भारतीय वायु सेना का सबसे छोटा और हल्का विमान है। कई देशों में भी इस विमान की मांग है। अमेरिकाने हाल ही में संयुक्त रूप से मार्क II तेजस विमान न‍िर्माण को लेकर भारत की HAL कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
  • मिग 21 स्क्वाड्रन को बदलने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित तेजस को चरणबद्ध तरीके से भारतीय वायु सेना में शामिल किया जा रहा है जिसे बड़ी संख्या में पायलटों की मौत के कारण 'उड़ता ताबूत' करार दिया गया है।
  • तेजस विमान हवा से हवा में ईंधन भरने (एएआर) में सक्षम है और सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक-स्कैन्ड एरे (एईएसए) रडार और एक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट से लैस है, जो इसे अपनी कैटेगरी के अधिकांश लड़ाकू विमानों से बेहतर बनाता है।
  • यह पूरी तरह से मिसाइल से लैस लड़ाकू विमान है जिसमें दृश्य सीमा से परे मिसाइल क्षमताएं और म‍िन‍िमम रीलोडिंग समय के साथ हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in