

जम्मू (जे के ब्यूरो) : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक वन क्षेत्र के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एक पुजारी ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे तीन लोगों को थैले के साथ रासना के वन क्षेत्र की ओर जाते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के एक विशेष अभियान समूह ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर तत्काल इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्तियों को ढूंढने के लिए व्यापक तलाश अभियान शुरू किया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।