खरगे, राहुल ने असम कांग्रेस के नेताओं के साथ की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा

पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक
खरगे, राहुल ने असम कांग्रेस के नेताओं के साथ की बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की नवगठित असम इकाई के नेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की जिसमें संगठन को मजबूत बनाने तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी।

पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। असम में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित है।

विधानसभा चुनाव में करीब एक साल बाकी है। पिछले सोमवार को लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। असम विधानसभा के सदस्य जाकिर हुसैन सिकदर, पूर्व विधायक रोजलीना तिर्की और प्रदीप सरकार को पार्टी की असम इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। कांग्रेस ने गोगोई को यह जिम्मेदारी उस वक्त सौंपी है जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा एवं भाजपा उनपर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ से कथित संबंध तथा कांग्रेस सांसद के ‘पाकिस्तान दौरे’ को लेकर लगातार हमला कर रही है। आरोपों को खारिज करते हुए गोगोई ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in