केरल MLA राहुल ममकूटटिल पर sexual assault का नया आरोप

केरल के पलक्कड़ के MLA राहुल ममकूटटिल के खिलाफ एक 23 साल की महिला ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के प्रेसिडेंट सनी जोसेफ के पास शिकायत दर्ज कराई है।
केरल MLA राहुल ममकूटटिल पर sexual assault का नया आरोप
Published on

तिरुवनंतपुरम : केरल के पलक्कड़ के MLA राहुल ममकूटटिल के खिलाफ एक 23 साल की महिला ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के प्रेसिडेंट सनी जोसेफ के पास शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन पर सेक्सुअल असॉल्ट और शादी का वादा तोड़ने का आरोप है। KPCC ने आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत को राज्य के पुलिस डायरेक्टर जनरल को भेज दिया है।

अपनी शिकायत के मुताबिक, महिला ने कहा कि ममकूटटिल ने उसे बार-बार मैसेज करके शादी करने की इच्छा जताई। उसने कहा कि उसने इन प्रपोज़ल के बारे में अपने परिवार को बताया, और हालांकि वे शुरू में झिझक रहे थे, लेकिन ममकूटटिल के यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट बनने के बाद वे मान गए। उसने दावा किया कि ममकूटटिल ने उसके परिवार से मिलने से पहले उससे पर्सनली मिलने पर ज़ोर दिया।

महिला ने आरोप लगाया कि फिर वह उसे एक होमस्टे जैसी बिल्डिंग में ले गया और उसके विरोध के बावजूद उसका सेक्सुअल असॉल्ट किया। उसने आगे दावा किया कि उसे चोटें आईं और उसने राहुल को "सेक्सुअल प्रिडेटर बताया जो अपनी पोजीशन का इस्तेमाल करता है।"

पुलिस ने भेजी गई शिकायत के आधार पर अभी आगे की कार्रवाई शुरू नहीं की है। राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ पहले भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के कई आरोप लग चुके हैं। एक ट्रांस महिला, एक मलयालम एक्टर और एक राइटर ने उन पर गलत मैसेज, धमकी और सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया था, जिससे विरोध और पॉलिटिकल दबाव शुरू हो गया था। राहुल ममकूटाथिल ने यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया और बाद में उन्हें कांग्रेस पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया गया।

सस्पेंशन के बावजूद, वह पार्टी इवेंट्स में पब्लिक में आते रहे, जिससे पार्टी के अंदर ही उनकी आलोचना हुई। यह राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ रेप का केस दर्ज होने के कुछ दिनों बाद हुआ है, जब एक महिला ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से शिकायत की थी। 36 साल के MLA ने त्रिवेंद्रम के सेशंस कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल एप्लीकेशन फाइल की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in