Kerala: PM मोदी की सुरक्षा के लिए लगाई रस्सी में फंसा बाइक सवार, हुई मौत

Kerala: PM मोदी की सुरक्षा के लिए लगाई रस्सी में फंसा बाइक सवार, हुई मौत
Published on

कोच्चि: पीएम मोदी के दौरे के लिए केरल के कोच्चि में किए गए सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गयी एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को दी। रविवार रात साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दिया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्नी के परिवार का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गयी और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था।

उन्नी के परिवार ने क्या कहा? 

मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया, "प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गयी थी. रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था.. '। दरअसल, पीएम मोदी आज केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि केरल में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है।

ये भी देखें…

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in