

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर "ज़हरीला माहौल" बनाने का आरोप लगाकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके कारण दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट हुआ और 13 लोगों की मौत हो गई। मुफ्ती ने श्रीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर के युवाओं को "खतरनाक रास्ता" अपनाने के लिए सरकार ज़िम्मेदार है।
जांचकर्ताओं ने दिल्ली विस्फोट को एक परिष्कृत 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल करार दिया है, जिसका नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा हाल ही में पकड़े गए डॉक्टरों के एक समूह ने किया था। मुफ्ती के अनुसार, कश्मीर की समस्याएँ लाल किले के सामने "प्रतिध्वनित" हुई हैं।
मुफ़्ती ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर विभाजनकारी राजनीति हावी हो गई है। उन्होंने कहा, "आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है? क्या दिल्ली को कोई समझ है? देश कुर्सी से कहीं बड़ा है।"