कर्नाटक सरकार ने 4,000 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

120 एकड़ की वनभूमि पर किया गया था अतिक्रमण
कडुगोडी बागान में 4.000 करोड़ रुपये की 120 एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते अधिकारी
कडुगोडी बागान में 4.000 करोड़ रुपये की 120 एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते अधिकारी
Published on

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने सोमवार को यहां कडुगोडी बागान में करीब 4,000 करोड़ रुपये मूल्य की 120 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के वन, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी मंत्री ईश्वर खांडरे के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु पूर्व तालुक के बिदराहल्ली होबाली स्थित कडुगोडी बागान वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच, बेंगलुरु शहरी वन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम सुबह जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भूमि का सीमांकन किया गया, बाड़ लगाई गयी तथा पारिस्थितिकी तंत्र को पुन: स्थापित करने के लिए देसी प्रजातियों के पौधे लगाने का कार्य शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई वन भूमि की अनुमानित बाजार कीमत करीब 4,000 करोड़ रुपये है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in