राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी करीना कपूर खान

जयपुर में आयोजित होने वाले आईफा पुरस्कार में
अभिनेत्री करीना कपूर खान, पृष्ठभूमि में अभिनेता राजकपूर की तस्वीर
अभिनेत्री करीना कपूर खान, पृष्ठभूमि में अभिनेता राजकपूर की तस्वीर
Published on

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार के 25वें संस्करण में भारतीय सिनेमा में अपने दादा राज कपूर के अभूतपूर्व योगदान को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुति के जरिये श्रद्धांजलि देंगी। आयोजकों द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, करीना ने कहा, ‘यह मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसमें मैं, मेरे दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि देने वाली हूं। उनकी 100वीं जयंती हाल ही में पूरे देश में धूमधाम से मनाई गयी। यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय क्षण है कि मैं उनकी विरासत, परिवार और सिनेमा की शक्ति को एक साथ पेश करने जा रही हूं।’ राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने पिछले साल दिसंबर में तीन दिवसीय ‘आरके फिल्म उत्सव’ का आयोजन किया था। आईफा पुरस्कार 2025 का आयोजन 8-9 मार्च को जयपुर में किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in