

दिल्ली : एक बड़ी खबर में, दिल्ली पुलिस ने कनाडा में एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल दो शूटर की पहचान कर ली है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, शूटर की पहचान शैरी उर्फ गुरजोत और दलजोत रेहल के तौर पर हुई है, और कहा जा रहा है कि वे बदनाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।
यह कामयाबी बंधु मान सिंह सेखों से पूछताछ के दौरान मिली, जिन्हें पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने कनाडा के सरे में शर्मा के कप्स कैफे के बाहर हुई फायरिंग के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। पुलिस को पता चला कि सिंह ने जुलाई से कम से कम तीन बार कप्स कैफे के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटर को हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। इस साल जुलाई में ब्रिटिश कोलंबिया में कॉमेडियन के खोले गए हाई-प्रोफाइल कैफे को 10 जुलाई, 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को एडवांस्ड हथियारों से निशाना बनाया गया था।
सूत्रों ने कहा, "जांच से पता चला है कि बंधु मान सिंह ने गैंगस्टर सोनू खत्री उर्फ राजेश के कहने पर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी गोल्डी ढिल्लों को तीनों शूटिंग के लिए हथियार और एक गाड़ी दी थी। खत्री के कज़िन, दलजोत और शेरी ने ही तीनों बार कैप्स कैफे में गोलियां चलाई थीं।" पुलिस सूत्रों ने कहा कि हमलों को ऑर्गेनाइज़ करने वाले मास्टरमाइंड की भी पहचान हो गई है। उन्होंने कहा, "पंजाबी मूल के दो शूटर, शैरी और दिलजोत रेहल ने सीपू नाम के एक कथित गैंगस्टर के कहने पर जगह पर शूटिंग की।"
पुलिस को पता चला कि सिंह पाकिस्तान के गैंगस्टर हैरी चट्ठा का करीबी साथी है, जिसका नाम भारत में हथियारों की क्रॉस-बॉर्डर स्मगलिंग में सामने आया था। खबर है कि चट्ठा पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के कहने पर काम करता है। सूत्रों ने बताया कि सिंह चट्ठा की मदद से पाकिस्तान से भारत में हथियारों की खेप स्मगल करता है।
10 जुलाई की शूटिंग के दौरान, कैफे की खिड़कियों को निशाना बनाकर कम से कम 10 राउंड फायरिंग की गई थी। घटना के दौरान कुछ कर्मचारी कैफे के अंदर थे। एक लोकल आतंकवादी संगठन से जुड़े हरजीत सिंह लाडी ने दावा किया था कि हमले के पीछे उसका हाथ था।
दूसरे हमले में, 28 अगस्त को कैफे पर कम से कम 25 गोलियां चलाई गईं। शूटिंग के एक वीडियो में एक आवाज ने चेतावनी दी कि अगर उसने उनका फोन नहीं उठाया तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी। घटना के बाद शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। सबसे नई शूटिंग 16 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें एक वीडियो में एक आदमी अपनी कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालकर हैंडगन से कम से कम 12 गोलियां चलाता हुआ दिख रहा है।