जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़… कर्नल, मेजर, और DSP शहीद | Sanmarg

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़… कर्नल, मेजर, और DSP शहीद

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी भी वीरगति को प्राप्त हो गए। बता दें कि सेना के अधिकारी 19RR की कमान संभाल रहे थे। भारतीय सेना ने एनकाउंटर में हुए नुकसान की सूचना दी है।

बुधवार (13 सितंबर) की सुबह को आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। गुप्त सूचना पर आतंकियों के खिलाफ पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। घेराबंदी की भनक लगते ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इनमें में सेना के 2 बड़े अधिकारी एक कर्नल और एक मेजर घायल हो गए है। साथी ही जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी भी आतंकियों की गोली लगने से घायल हुए।

घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला
सूत्रों के अनुसार हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2-3 हो सकती है। इन्होंने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें खत्म करने के लिए और अधिक संख्या में जवानों को भेजा गया है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में डीएसपी हुमायूं भट, मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हुए हैं

राजौरी में भी हुआ एनकाउंटर
इससे पहले राजौरी के दूरदराज नारला में मंगलवार दोपहर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जो आज भी जारी रही। राजौरी मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और खोजी कुत्ता शहीद हो गया। इसके अलावा पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल हुए।

घाटी को आतंक मुक्त बनाने का प्रयास
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। बीते 45 दिन में
राजौरी, पुंछ इलाके में 20 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनमें से अधिकांश आतंकी पाकिस्तान मूल के थे। जिनसे भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया। घाटी को आतंक मुक्त बनाने के लिए सेना हर संभव प्रयास कर रही है।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर