LAC पर ITBP बनाएगी 10 All- Women बॉर्डर पोस्ट, फॉरवर्डाइज़ेशन प्लान हुआ और मजबूत

ITBP फोर्स ने शनिवार को कहा कि वह भारत और चीन के बीच 3,488 km लंबी, मुश्किल और बर्फीली LAC पर 10 पूरी तरह से महिला बॉर्डर पोस्ट बना रही है
LAC पर ITBP बनाएगी 10 All- Women बॉर्डर पोस्ट, फॉरवर्डाइज़ेशन प्लान हुआ और मजबूत
Published on

जम्मू : इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) फोर्स ने शनिवार को कहा कि वह भारत और चीन के बीच 3,488 km लंबी, मुश्किल और बर्फीली लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर 10 पूरी तरह से महिला बॉर्डर पोस्ट बना रही है।

जम्मू में फोर्स के 64वें स्थापना दिवस परेड में बोलते हुए, 63 साल पुरानी फोर्स, ITBP के डायरेक्टर जनरल (DG) प्रवीण कुमार ने यह घोषणा की। न्यूज़ एजेंसी PTI ने कुमार के हवाले से बताया, "हमने फॉरवर्डाइज़ेशन प्लान पर काम किया है और इसके नतीजे में, आगे तैनात BOPs (बॉर्डर आउटपोस्ट) की संख्या अब 180 के मुकाबले 215 हो गई है।"

लद्दाख में 2020 की मिलिट्री झड़प के बाद शुरू किए गए अपने "फॉरवर्डाइज़ेशन" प्लान के तहत, फोर्स ने अब तक भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में अपनी 215 बॉर्डर पोस्ट को भी आगे बढ़ाया है। 2023 में, केंद्र ने ITBP के लिए सात और बटालियन और लगभग 9,400 कर्मियों वाला एक सेक्टर ऑफिस मंज़ूर किया था।

डीजी ने कहा कि सात नई बटालियन और एक सेक्टर हेडक्वार्टर बनाने से फॉरवर्डाइज़ेशन प्लान मज़बूत हुआ है और संबंधित इलाकों में पहुंच और सुपरविज़न भी बढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि फोर्स जल्द ही भारत-चीन लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर ऐसे 41 और फॉरवर्ड बेस बनाएगी, ताकि सुरक्षा और कोऑर्डिनेशन को और मज़बूत किया जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, ITBP महिला लड़ाकों की भूमिका बढ़ाने के लिए लद्दाख के लुकुंग और हिमाचल प्रदेश के थांगी में दो पूरी तरह से महिला BOP बनाने की प्रक्रिया में भी है।

डीजी ने कहा, "इस मोर्चे पर आठ और पूरी तरह से महिला BOP चालू किए जाएंगे।" फोर्स के ट्रेनिंग संस्थानों को फिर से बनाया गया है और सैनिकों के लिए पांच नए स्किलिंग मॉड्यूल लॉन्च किए गए हैं, जिनमें माउंटेन वॉरफेयर और टैक्टिकल सर्वाइवल जैसे विषय शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली ITBP में एक लाख से ज़्यादा जवान हैं, और इसकी बॉर्डर पोस्ट 9,000 फीट से 14,000 फीट की ऊंचाई पर हैं, जो खराब मौसम और ऑक्सीजन के कम लेवल से प्रभावित होती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in