गाजा में इजरायली सेना ने मुजाहिद्दीन के चीफ आतंकी असद अबू शरैया को किया ढेर

एक अन्य कुख्यात को भी मार गिराया
गाजा में इजरायली सेना ने मुजाहिद्दीन के चीफ आतंकी असद अबू शरैया को किया ढेर
Published on

गाज़ा: इजरायली सेना ने गाजा स्थित मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के प्रमुख असद अबू शरैया को एक हमले में मार गिराया है। साथ ही, एक और कुख्यात आतंकी महमूद मोहम्मद हमीद कुहैल को भी इसी ऑपरेशन में खत्म किया गया है। इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यह कार्रवाई IDF (इजरायली डिफेंस फोर्स) और ISA (इजरायली सुरक्षा एजेंसी) के संयुक्त ऑपरेशन के तहत सुबह की गई।

7 अक्टूब को इजरायल पर हमले में थी बड़ी भूमिका

इजरायली सेना के हमले में मारे गए दोनों आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को किब्बुत्ज़ नीर ओज़ पर हुए हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। असद अबू शरैया उस भीषण नरसंहार का मुख्य योजनाकार था, जिसने शिरी, एरियल, कफीर बीबास, नट्टापोंग पिंटा और एक अन्य विदेशी नागरिक (जो अभी भी बंधक है) के अपहरण और हत्या में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था। इसके अलावा, वह गैड और जुडी हग्गाई दंपत्ति के अपहरण में भी शामिल था।

मुजाहिद्दीन आतंकवादी नेटवर्क का था प्रमुख कर्ता-धर्ता

मार गिराया गया आतंकवादी अबू शरैया यहूदा सामरिया और इज़रायल के अंदर आतंकवादियों की भर्ती करने और IDF सैनिकों पर हमलों की योजना बनाने एवं उन्हें अमल में लाने में पूरी तरह सक्रिय था। उसकी भूमिका केवल हमलों तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह पूरे आतंकवादी नेटवर्क के संगठनात्मक ढांचे का एक अहम हिस्सा भी था। वह इस पूरी आतंकी संस्था का प्रमुख संचालक था।

आईडीएफ को थी मास्टरमाइंड शरैया की लंबे समय से तलाश

इजरायली सेना गाजा में आतंकवादियों के सफाए में लगातार जुटी हुई है। IDF और ISA ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “7 अक्टूबर के नरसंहार में शामिल सभी आतंकवादियों को पकड़ना और इज़रायली बंधकों को मुक्त कराना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह ऑपरेशन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” याद रहे कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास और उसके संबद्ध आतंकी समूहों ने इज़रायल पर एक बड़ा हमला किया था, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे गए और कई बंधक बनाए गए। यह हमला किब्बुत्ज़ नीर ओज़ और अन्य सीमावर्ती इलाकों में हुआ था, जिसने पूरे देश में डर और गुस्सा फैलाया था। अबू शरैया उस हमले का मुख्य मास्टरमाइंड था, जिसे आईडीएफ लंबे समय से खोज रही थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in