इजराइल ने की एयर स्ट्राइक, मारा गया हमास का टॉप कमांडर

इजराइल ने की एयर स्ट्राइक, मारा गया हमास का टॉप कमांडर
Published on

नई दिल्ली: इजरायल की सेना हमास पर लगातार चौतरफा हमला कर रही है। इसी बीच आज यानी मंगलवार(17 अक्टूबर) को हमास का सबसे टॉप कमांडर ढेर कर दिया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज के अनुसार मध्य गाजा में हमास के इस सबसे कुख्यात आतंकी को मार गिराया गया है। इससे पहले हमास के 6 अन्य कमांडर भी मारे जा चुके हैं। मगर यह कमांडर उन सबमें से सबसे अधिक कुख्यात और खूंखार था। इस हमले में हिजबुल्ला के दो खतरनाक आतंकी भी मारे गए हैं।

हमास की सैन्य शाखा 'कसाम ब्रिगेड' की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक टॉप कमांडर मारा गया है। हमास के इस टॉप कमांडर का नाम अयमन नोफेल है। यह अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। इसे अबू मोहम्मद के नाम से भी पहचाना जाता था। अबू मोहम्मद उर्फ अयमान नोफल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया। इजरायली सेना ने मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाकर हमला किया था। इसी हमले में नोफेल ढेर हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in