ईरान के खामेनेई बोले - यूरेनियम संवर्द्धन के लिए किसी की अनुमति नहीं लेंगे

जाने क्या है पूरा मामला
ईरान के खामेनेई बोले - यूरेनियम संवर्द्धन के लिए किसी की अनुमति नहीं लेंगे
Published on

तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता ने मंगलवार को देश के परमाणु कार्यक्रम की अमेरिकी आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि तेहरान यूरेनियम संवर्धन के लिए किसी से अनुमति नहीं लेगा। उन्होंने अमेरिका के बयानों को ‘बकवास’ करार दिया। अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘वे कहते हैं, हम ईरान को यूरेनियम संवर्धन की अनुमति नहीं देंगे। यह बिल्कुल गलत है। ईरान में कोई भी उनकी (अमेरिकी) अनुमति का इंतजार नहीं कर रहा है। इस्लामी गणराज्य की अपनी नीतियां और दिशाएं हैं - और वह उन पर कायम रहेगा।’ रईसी की पिछले साल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

खामेनेई की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ईरान और अमेरिका के बीच कथित तौर पर अप्रत्यक्ष वार्ता जारी है, हालांकि उन्होंने इसके परिणाम के बारे में संदेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हां, रईसी के समय में भी अप्रत्यक्ष वार्ता हुई थी, ठीक वैसे ही जैसे अभी हो रही है। लेकिन वह कहीं नहीं पहुंची - और हम मौजूदा वार्ताओं से भी बहुत उम्मीद नहीं करते हैं। कौन जानता है कि क्या होगा।’ उनकी टिप्पणी ठप्प पड़ी परमाणु वार्ताओं के कारण तेहरान की बढ़ती हताशा और व्यापक तनाव को दर्शाती है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ को बताया कि ‘अगले दौर की वार्ता के बारे में कोई निश्चित निर्णय नहीं लिया गया है।’ उप विदेश मंत्री काजम गरीबाबादी ने कहा कि तेहरान को वाशिंगटन के साथ अगले दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता के संबंध में एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है तथा वह इसकी समीक्षा कर रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in