दुनिया के इस देश ने बनाई AI से लैस मिसाइलें, किया बड़ा दावा | Sanmarg

दुनिया के इस देश ने बनाई AI से लैस मिसाइलें, किया बड़ा दावा

नई दिल्ली: दुनिया के कई देशों में तनाव का माहौल है। एक तरफ अफगानिस्तान में तालीबान का शासन है जहां महिलाओं के लिए आए दिन कई तरह की पाबंदियां लागू होती है तो दूसरी तरफ इजराइल और हमास के बीच विध्वंसक युद्ध जारी है। जिसकी वजह से हजारों लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध का असर भी दुनिया के कई देशों में बढ़ती महंगाई के तौर पर दिख रही है। इन सबके बीच अब ईरान ने बड़ी घोषणा की है। हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैयार करने के बाद ईरान ने घोषणा की है कि उसके नौसैनिक युद्धपोत और मिसाइलें अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-सक्षम हैं। बता दें कि पिछले महीने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी के सामने हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्च किया गया था।

जानकारी के अनुसार ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने घरेलू स्तर पर विकसित किया है। यह आईआरजीसी द्वारा नौसेना में क्रांतिकारी लाने के प्रयास का हिस्सा है। ईरान का दावा है कि पहले से एडवांस तकनीक से लैस हाइपरसोनिक मिसाइलों को AI और आधुनिक बनाएगा। ईरान बीते कुछ सालों में अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है।

AI से लैस मिसाइल को लेकर ईरान ने दी जानकारी 

जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (20 दिसंबर) को आईआरजीसी ने घोषणा की कि उसके पास एआई से लैस मिसाइलें हैं। जिसमें उसके नौसेना प्रमुख अलीरेजा तांसगिरि का हवाला दिया गया है। तांगसिरी ने कहा कि नौसेना क्षेत्र में, हमारे पास ऐसे जहाज हैं जो अद्वितीय और पूरी तरह से ईरानी डिजाइन के साथ उच्च रेंज और गति के साथ मिसाइलें दाग सकते हैं। उन्होंने AI तकनीक वाली अबू महदी मिसाइल की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर से अधिक है। ईरान का दावा है कि AI की मदद से मिसाइलें टारगेट को आसानी से नेस्तनाबूद कर सकती हैं। इसके साथ ही इससे मानवीय हस्तक्षेप को भी कम किया जा सकता है।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर