Iran Israel News: ईरान से आई अच्छी खबर, जहाज में फंसे 17 भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी

Iran Israel News: ईरान से आई अच्छी खबर, जहाज में फंसे 17 भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी
Published on

नई दिल्ली: ईरान-इजराइल के बीच विवाद ने मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा दिया है। भारत सरकार ने ईरान के कब्जे वाले इजराइली जहाज में सवार 17 भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। अब खबर है कि ईरान सरकार ने भारत सरकार के प्रतिनिधियों से इन भारतीयों की मुलाकात को मंजूरी दी है।

ईरान के विदेश मंत्री ने कही थी ये बात

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का कहना है कि तेहरान जल्द ही भारत सरकार के अधिकारियों को MSC Aries जहाज में सवार भारतीयों से मिलने देगा। ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार कब्जे में लिए गए जहाज का डिटेल जुटा रही है। 17 भारतीयों से भारत सरकार के प्रतिनिधियों के मिलने की जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उठाया था मुद्दा

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने समकक्ष ईरान के हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से बात की थी। इस दौरान उन्होंने 17 भारतीय नागरिकों की रिहाई का मुद्दा उठाया था। जयशंकर ने फोन पर बातचीत के दौरान ईरान-इजराइल के बीच बढ़ती दुश्मनी को लेकर तनाव से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया था। बता दें कि हाल ही में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने होर्मुज स्ट्रेट से गुजर रहे इजराइल के एक जहाज MSC Aries को कब्जे में लिया था।

जहाज में 25 लोग थे सवार

यह जहाज लंदन का जोडियक मैरिटाइम है, जो इजराइल के अरबपति आइल ओफेर के जोडियक ग्रुप का है। यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक पोर्ट से रवाना हुआ था। MSC Aries को आखिरी बार बीते शुक्रवार को दुबई से होर्मुज स्ट्रेट की ओर जाते हुए देखा गया था। बाद में पुष्टि की गई कि ईरान ने इस जहाज को कब्जे में ले लिया है। इस जहाज में कुल 25 लोग सवार थे, जिसमें 17 भारतीय हैं।

इजराइल पर ईरान का अटैक

ईरान ने 13 अप्रैल की आधीरात को इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए। ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए थे, जिनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया था। इजराली सेना IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया था कि ईरान ने इजरायल पर सीधे हमला किया। इजरायल ने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए इन अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया था। कहा गया कि इजरायल ने ईरान के 99 फीसदी हवाई हमलों को विफल कर दिया था। इस हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देश इजरायल की मदद को आगे आए थे।

ईरान ने इजरायल पर क्यों किया हमला?

एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया था। इस हमले में ईरान के टॉप कमांडर सहित कई सैन्य अधिकारियों की मौत का दावा किया गया था। ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था।

ये भी देखें…

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in