देश/विदेश
ईरान ने इजराइल के हमले में मारे गए कमांडरों की जगह पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने नए अधिकारियों की नियुक्ति की
दुबई : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को इजराइली हमलों में मारे गए दो शीर्ष सैन्य कमांडरों के स्थान पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। ईरान की सरकारी टीवी ने बताया कि जनरल मोहम्मद बाघेरी की जगह जनरल अब्दुलरहीम मूसावी को सशस्त्र बलों का नया प्रमुख नियुक्त किया है। मौसवी पहले शीर्ष सैन्य कमांडर थे। टीवी चैनल पर प्रसारित खबर के मुताबिक, खामेनेई ने जनरल हुसैन सलामी के स्थान पर मोहम्मद पाकपोर को अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड का नेतृत्व करने के लिए चुना। ईरान ने रिवॉल्यूशनरी गार्ड की स्थापना 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद की थी। यह देश में सत्ता के प्रमुख केंद्रों में से एक है।

