
तेल अवीव : इजराइल-ईरान के बीच जंग जारी है। शनिवार को भी दोनों ओर से मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किए गए। इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसने बीती रात ईरान की परमाणु अनुसंधान सुविधा पर हमला किया और निशाना बनाकर किए गए हमलों में 3 वरिष्ठ ईरानी कमांडरों की मौत हो गई। शनिवार सुबह इस्फहान में एक पर्वत के निकट इलाके से धुआं उठता दिखाई दिया, जहां एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने दो बार परमाणु अनुसंधन सुविधा पर हमला किया। इजराइली सेना के एक अधिकारी के अनुसार निशाने पर दो सेंट्रिप्यूज उत्पादन स्थल थे। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तहस-नहस करने के इजराइल के लक्ष्य के तहत 24 घंटे में इस्फहान में हुआ यह दूसरा हमला था। इस्फहान प्रांत के सुरक्षा मामलों के डिप्टी गवर्नर अकबर सालेही ने पुष्टि की कि इजराइली हमलों में सुविधा को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। इधर, ईरान ने एक बार फिर इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल दागे, लेकिन तत्काल कोई महत्वपूर्ण नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। इजराइल की डेविड एडोम बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि उत्तरी इजराइल में दो मंजिला इमारत पर एक ईरान ड्रोन गिरा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
ईरान में साइकिलिस्टजर्मन जासूस गिरफ्तार
ईरान ने पहली बार माना है कि उसने एक जर्मन साइकिलिस्ट को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है, जिसने ईरान के मिलिट्री ठिकाने की फुटेज रिकॉर्ड किया था। आरोपी की पहचान मारेक कॉफमैन के रूप में की गई है। उसने खुद को दोहरी नागरिकता वाला यहूदी पर्यटक बताया है। कॉफमैन ने ईरान के मिलिट्री ठिकाने की फुटेज रिकॉर्डर करने की बात स्वीकार की है। ईरान का दावा है कि कॉफमैन अमेरिकी और यहूदी कमांडरों के निर्देश पर ईरान के सैन्य ठिकानों की फुटेज रिकॉर्ड करता था।
खामेनेई दरगाह के पास हवाई हमले
इजरायल ने तेहरान में खामेनेई दरगाह को निशाना बनाया। एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इजराइल की मिसाइलें तेहरान में खामेनेई दरगाह के पास गिरी। यहां ईरान के पूर्व सुप्रीम लीडर अयातुल्ला रूहोल्लाह खामेनेई , उनकी पत्नी, बेटे और कई बड़े राजनीतिक हस्तियों की कब्रें हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले में इन कब्रों को नुकसान हुआ है कि नहीं।