IPS का था व्रत और फ्लाइट में साक्षात मिल गया मां का आशीर्वाद, जानें कैसे

IPS का था व्रत और फ्लाइट में साक्षात मिल गया मां का आशीर्वाद, जानें कैसे
Published on

नई दिल्ली : नवरात्रि के मौके पर बहुत से लोगों का व्रत रहता है। हालांकि, कई बार इस वजह से लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी भी उठानी पड़ती है। अब एक आईएस अधिकारी के व्रत का जब फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को पता चला तो उन्होंने खास खाने का इंतजाम कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने क्रू मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया जिसके बाद यूजर्स कह रहे हैं कि यह सब मां की कृपा है। दरअसल, अरुण बोथरा नाम के आईपीएस ने बताया कि वह इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उन्हें एक क्रू मेंबर ने व्रत के चिप्स और तिल चिक्की दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह तो साक्षात माता की कृपा है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स क्रू मेंबर्स के साथ इसे देवी मां की कृपा बता रहे हैं।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IPS अरुण बोथरा ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो खूब वायरल हो रही है। नवरात्रि के व्रत की वजह से उन्होंने फ्लाइट में मिलने वाला खाना लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद क्रू मेंबर्स को जब पता चला कि उनका व्रत है तो एक मेंबर ने उनके लिए फलाहार का सामान भिजवाया। इसके लिए अलग से पैसे भी नहीं लिए और साथ में एक प्यारा सा नोट भी लिखा था। लोग क्रू मेंबर्स के इस व्यवहार की काफी तारीफ कर रहे हैं।

क्रू मेंबर ने IPS अधिकारी को दिया व्रत का खाना
दरअसल, आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उन्होंने बताया कि व्रत होने की वजह से वह फ्लाइट में मिलने वाला खाना नहीं खा सकते हैं। इसके बाद क्रू मेंबर ने अपनी तरफ से उनके लिए खाना भेजा। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, 'देवी मां आपकी अलग-अलग तरह से देखभाल करती हैं। आज वह @IndiGo6E क्रू मेंबर 'पूर्वी' के रूप में आई थीं, जब मैंने नवरात्रि के व्रत की वजह से रेगुलर स्नैक्स नहीं लिया तो वह मेरे लिए साबूदाना चिप्स, तिल चिक्की और चाय लेकर आई। इसके लिए मुझे कोई पैसे भी नहीं देने पड़े क्योंकि साथ में नोट था कि आपको फ्लाइट में देखकर हमें बेहद खुशी हुई मिस्टर बोथरा, मां दुर्गा आपके ऊपर कृपा बरसाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in