नई दिल्ली : नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, मंत्री का एक इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट के साथ मीठी यादें जुड़ गई हैं। मंत्री ने इस मीठे पल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मजाकिया अंदाज में साझा की है। उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को संबोधित करते हुए कहा कि आसान भाषा में कहें तो मुझे फोन नंबर नहीं दिया गया। दरअसल, हाल ही मंत्री ने नई दिल्ली से कोलकाता इंडिगो की फ्लाइट 6ई (513) डीईएल-सीसीयू से यात्रा की थी। जिसमें एक इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट ने उनके लिए एक संदेश चिट सीट पर छोड़ा, जिसमें अटेंडेंट ने लिखा था कि आप हमेशा की तरह बहुत प्यारे लग रहे थे। मुझे आपको अपना फोन नंबर देना चाहिए था।
आइए जानते हैं आगे क्या लिखा अटेंडेंट ने?
इम्ना अलोंग ने अपनी उड़ान के दौरान इंडिगो क्रू से मिले एक प्यारे नोट की तस्वीर साझा की। नोट में स्नेहपूर्वक लिखा था, “प्रिय महोदय, फ्लाइट 6ई (513) डीईएल-सीसीयू में आपका होना अच्छा था। आप हमेशा की तरह बहुत प्यारे लग रहे थे। मुझे आपको अपना फोन नंबर देना चाहिए था, लेकिन हमारा उपनाम एक ही है, इसलिए हम मूल रूप से ‘भाई और बहन’ हैं। इंडिगो के साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद। अपने कैप्शन में, मिस्टर अलोंग ने नोट की मजाकिया व्याख्या करते हुए कहा कि सरल भाषा में कहें तो, मुझे फोन नंबर नहीं दिया गया था।