टी.बी. को इस साल खत्म कर देगा भारत : नड्डा

दिसंबर तक की समय सीमा
टी.बी. को इस साल खत्म कर देगा भारत : नड्डा
Published on

भुवनेश्वर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस साल के अंत तक देश से तपेदिक (टीबी) को खत्म करने का लक्ष्य हासिल कर लेगा।
जे पी नड्डा ने यह बात ओडिशा के पुरी में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अच्छे एवं अनुकरणीय व्यवहारों और नवाचारों पर 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू) ने 2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया है। नड्डा ने कहा, ‘सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुसार, भारत को 2030 तक टीबी को खत्म करना है। लेकिन, हम इस लक्ष्य को 2025 तक हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘देश भर के 455 जिलों में जारी 100 दिवसीय ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के दौरान हमने पहले ही 5 लाख टीबी रोगियों की पहचान की है। एक व्यापक अभियान जारी है। हम अभियान के तहत सभी आकांक्षी जिलों और आकांक्षी प्रखंडों को शामिल करने जा रहे हैं ताकि सन् 2025 के अंत तक तपेदिक को खत्म करने में सक्षम हो सकें।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in