नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी है। दोनों देशों ने पहले एक दुसरे के राजनयिक को सस्पेंड किया। इसके बाद अब भारत की ओर से कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है। यह फैसला अनिश्चितकाल तक लागू रहेगा। भारत सरकार की ओर से यह बड़ा कदम बताया जा रहा है। बता दें कि कनाडा के पीएम ट्रूडो द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह की निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया तभी से दोनों देशों में आपसी मनमुटाव बढ़ गया है।
बीएलएस इंटरनेशनल ने दी जानकारी
कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया है। जानकारी देते हुए लिखा है कि भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों की वजह से गुरुवार (21 सितंबर 2023) से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
कनाडा से भारत ने मांगे सबूत
वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई भारत सरकार की ओर से औपचारिक सूचना सामने नहीं आई है। वहीं, निज्जर की हत्या मामले में आरोप लगा रहे कनाडा से भारत ने इस मामले में सबूत भी पेश करने को कहा। इसके अलावा कनाडा के पीएम का निज्जर पर दिए बयान के बाद भारत ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया। भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीय को लेकर एडवाइजरी जारी किया और उन्हें वहां सतर्क रहने को कहा गया।