आतंकी हाफिज सईद को भारत ने की सौंपने की मांग, पाकिस्तानी मीडिया का दावा

आतंकी हाफिज सईद को भारत ने की सौंपने की मांग, पाकिस्तानी मीडिया का दावा
Published on

नई दिल्ली: भारत का मोस्टवांटेड आतंकी हाफिज सईद से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। 26/11 हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए- तैयबा के सरगना आंतकी हाफिज को भारत लाने की चर्चा है। ये जानकारी पाकिस्तान मीडिया के हवाले से मिली है। दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान सरकार से आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग रखी है। पाकिस्तानी समाचार पत्र इस्लामबाद पोस्ट में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को सौंपने को लेकर कानूनी प्रकिया शुरू करने को कहा है।

आतंकी हाफिज की पार्टी पाकिस्तान में लड़ेगी चुनाव

बता दें कि हाफिज की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने जानकारी दी है कि अगले साल फरवरी में होने वाले चुनावों में वह हिस्सा लेगी। एक वीडियो में पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने कहा कि उनकी पार्टी ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह 'कुर्सी' है। हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी चुनाव लड़ने जा रहा है।

भारत में हुए हमलों में हाफिज का हाथ

आतंकी हाफिज सईद 2008 मुंबई हमले समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलवामा हमले के पीछे भी हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का हाथ बताया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे आतंकी घोषित कर रखा है। वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को अक्सर आतंकवादियों को पनाह देने के लिए फजीहत झेलनी पड़ती है। हालांकि भारत सरकार ने हाफिज के प्रत्यर्पण को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। चुनाव से पहले प्रत्यर्पण की खबर से पाकिस्तान चुनावी पर असर पड़ेगा। पाकिस्तान चुनाव से पहले हाफिज के मुद्दे को तूल देने से बचना चाहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in