Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल
Published on

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता। कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं। ताजा मामला मेट्रो के अंदर रील के लिए अश्लील डांस का है।

ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक महिला स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने मेट्रो ट्रेन के अंदर दौड़- दौड़कर डांस कर रही है। ये डांस अश्लील है लेकिन ये साफ है कि महिला रील के लिए खुद ये वीडियो बनवा रही है। वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs की ट्विटर आईडी @NCMIndiaa द्वारा शेयर किया गया है। महिला भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है।

इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- गजब चल रहा है, मेट्रो के फर्श पर बैठना गलत है और ये सब नहीं? एक अन्य ने लिखा- मेट्रो में लोगों ने हद कर रखी है। इनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in