राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान हादसा, 14 बच्चे करंट से झुलसे

राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान हादसा, 14 बच्चे करंट से झुलसे
Published on

कोटा: राजस्थान के कोटा शहर से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोटा शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के दौरान करीब 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलस गए हैं। सभी बच्चों को तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला कोटा से सांसद हैं। वह भी बच्चों की हालत जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

'जरूरत हुई तो जयपुर रेफर किया जाएगा'

लोकसभा के स्पीकर और कोटा से सांसद ओम बिरला करंट की चपेट में आने वाले बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया है और घायल बच्चों की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया है। ओम बिरला ने अस्पताल के डॉक्टर्स को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत होगी तो घायल बच्चों को जयपुर भी रेफर किया जाएगा।

घटना को लेकर SP ने दिया बयान

कोटा की एसपी (सीटी) अमृता धवन ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुई। कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे जिसमें 20-25 बच्चे और महिला-पुरुष शामिल थे।एसपी ने कहा, 'इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का लंबा लोहे का पाइप था जो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से टकरा गया जिससे करंट फैल गया। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए।' अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर उनको उपचार दिया जा रहा है। हमारी पहली कोशिश यही है कि सभी बच्चों का इलाज अच्छे से हो। उन्होंने कहा कि इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है और वो 100 फीसदी तक झुलस चुका है जबकि एक अन्य बच्चा 50 फीसदी तक झुलसा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in