

– अच्छी बारिश के लिए ये अजब-गजब टोटके आपको कर देगी हंसते-हंसते लोटपोट
कोलकाता : तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। भले ही केरल में आज यानी गुरुवार को मॉनसून ने दस्तक दे दी है लेकिन आज मौसम विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी बंगाल में बारिश के कोई आसार नहीं है। इसी बीच आज महानगर के राम मंदिर में पुजारियों ने तपती गर्मी से बचने के लिये भगवान की पूजा-अर्चना की और हवन किया ताकि बारिश हो। क्या आप जानते हैं कि कई जगहों पर बारिश के आगमन के लिये कई प्रकार के रस्मों को निभाया जाता है।
इसके अलावा एक से बढ़कर एक ऐसे टोटके किये जाते हैं जो आपको हंसते हंसते लोट-पोट करा देंगे। जानें गांव वाले बारिश लाने के लिए क्या-क्या करते हैं। इन्हीं सब के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कई इलाके के लोग तो सदियों से इस परम्परा को निभाते आ रहे है वे आज भी बारिश होने की बात को वे 100 फीसदी सच मानते हैं।
होती है मेंढक और मेंढकी की शादी