तमिलनाडु : तमिलनाडु से एक बार फिर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के बैंक खाते में 2 हजार रुपए भेजे, इसके बाद जब व्यक्ति ने अपने बैंक का बैलेंस चेक किया तो उसके होश ही उड़ गए, उसके बैंक में अवेलेवल बैलेंस 753 करोड़ दिखा रहा था। व्यक्ति की पहचान फार्मेसी का काम करने वाले मोहम्मद इदरीस के रूप में हुई है।
इदरीस ने बताया कि वह अपने कोटक महिंद्रा बैंक से अपने दोस्त को जब 2 हजार रुपए भेज रहा था। रुपए भेजने के बाद उसने जब बैलेंस चेक किया तो उसे 753 करोड़ रुपए बैलेंस दिखा। इसके बाद वह चिंतित हो गया और अपने बैंक से संपर्क किया। इसके बाद बैंक ने तुरंत उसका अकाउंट फ्रिज कर दिया। और सारा अमाउंट ट्रांसफर करा लिया है।
पहले भी दो बार हुई है ऐसी घटना
बता दें कि दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में इस तरह की होने वाली यह तीसरी घटना है। इससे पहले राजकुमार नाम के कैब ड्राइवर के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी जब उसके खाते में गलती से 9 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे। जिसके बाद राजकुमार ने इसकी जानकारी अपने बैंक को दी तो पता चला कि यह रुपए गलती से उसके खाते में चले गए थे। बैंक ने उसके भी खाते को फ्रिज कर दिया था। बाद में बैंक ने इस राशि को ट्रांसफर करा लिया था। इसके अलावा तमिलनाडु के रहने वाले तंजावुर के गणेशन ने बताया था कि उसके कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 756 करोड़ रुपये जमा हुए। बैंक ने इस राशि को भी ट्रांसफर करा लिया था।