Viral Video: कार के बोनट पर महिला को घसीटा, पूरी दबंगई CCTV में हुई कैद | Sanmarg

Viral Video: कार के बोनट पर महिला को घसीटा, पूरी दबंगई CCTV में हुई कैद

हनुमानगढ़ में कार सवार ने की दबंगई। बीच बाजार में महिला को कार से घसीटा। पुलिस मामले की जांच के लिए शिकायत दर्ज कर ली है। CCTV वीडियो में आरोपी का दुस्साहस साफ नजर आता है।

 

Hanumangarh Viral Video: राजस्थान के हनुमानगढ़ में गुरुवार (17 अगस्त) को पुलिस ने एक हैरान करने वाली घटना की शिकायत दर्ज की। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बीच बाजार में कार के सामने एक महिला आती है। इसके बाद ड्राइवर महिला को कई मीटर तक घसीटता ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

दरअसल, बाजार में लोगों की काफी भीड़ थी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार ड्राइवर महिला को बोनट पर कई मीटर तक घसीटता है। वीडियो में महिला के आस-पास कई लोग उसे बचाते भी नजर आए।

वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान

मामले की जानकारी को लेकर पुलिस अधिकारी विष्णु खत्री ने कहा कि वायरल वीडियो के माध्यम से इस घटना के बारे में पता चला। इसके बाद वीडियो की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और जांच की। उन्होंने कहा कि महिला और कार ड्राइवर के बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर