नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से मां को काट डाला, चरित्र पर इन वजहों से करता था शक

नाबालिग बेटे ने मां की हत्या की (सोर्स-  इंटरनेट)
नाबालिग बेटे ने मां की हत्या की (सोर्स- इंटरनेट)
Published on

महाराष्ट्र के पालघर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जहा बेटे ने नींद में सो रही अपनी मां को कुल्हाड़ी से हत्या कर काट दी। आरोपी ने मां के चरित्र पर शक कर हत्या को अंजाम दिया। पूछताछ में कई और खुलासे भी हुए।

महाराष्ट्र: पालघर जिले में बुधवार (23 अगस्त) को हत्या की एक ख़बर सामने आई। विरार इलाके में नाबालिग बेटे ने नींद में सो रही अपनी ही मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर काट दिया। इसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। नाबालिग आरोपी ने पुलिस के सामने अपराध को स्वीकार कर लिया। बता दें कि यह वारदात रविवार और सोमवार के बीच देर रात की बताई जा रही है।

एक मैसेज ने शक को बढ़ाया
हत्या की वारदात विरार के माजीवली देपिवली ग्राम पंचायत की है। मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि वारदात के दिन महिला रात में अपने कमरे में सो रही थी। नींद में सोते वक्त नाबालिग बेटा कुल्हाड़ी लेकर आया और महिला के गर्दन पर हमला कर दिया। जब महिला का पति कमरे में पहुंचा तो पत्नी को खून से लथपथ देख भिवंडी के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला का नाम सुनिता है और वह अपने क्षेत्र में पिछले साल ग्राम पंचायत सदस्य चुनी गई थी।

मां के कैरेक्टर पर बेटा करता था शक

पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि मां-बेटे के बीच किसी न किसी बात को लेकर बराबर झगड़े होते थे। हत्या वाले दिन नाबालिग बेटे ने मां को रात में किसी को मैसेज करते हुए देखा। इसके बाद दोनों में विवाद हुआ। फिर महिला के सोने के बाद आरोपी बेटे ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला के पति से भी पुलिस पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में लगी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in