केरल के कोल्लम में एक व्यक्ति ने सिलेंडर मारकर की पत्नी की हत्या

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

कोल्लमः केरल में कोल्लम जिले के मंगद में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर एलपीजी सिलेंडर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान कविता के रूप में हुई है, जो मंगद की ही निवासी थी।

पुलिस ने महिला के पति मधुसूदनन पिल्लै को गिरफ्तार कर लिया है। उसने देर रात झगड़े के बाद अपनी पत्नी पर हमला किया था। प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े बारह बजे हुई जब पिल्लै ने कविता के सिर पर गैस सिलेंडर से कई बार वार किया। इसमें यह भी कहा गया है कि घटना के समय उनकी बेटी घर में मौजूद थी।

शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी घर की तरफ दौड़े और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने कविता को बेहोश पाया। पुलिस के अनुसार एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पिल्लै को गिरफ्तार कर किलिक्कोलूर पुलिस थाने ले जाया गया, जहां हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः आसमान से 50 किलो का बर्फ का टुकड़ा गिरा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in