इराक: शादी समारोह में आग लगने से बड़ा हादसा, 100 लोगों की दर्दनाक मौत

इराक: शादी समारोह में आग लगने से बड़ा हादसा, 100 लोगों की दर्दनाक मौत
Published on

नीनवे: इराक के नीनवे प्रांत के हमदानिया जिले में विवाह भवन में आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट में आने से 100 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इराक की मीडिया ने इस बारे में बुधवार (27 सितंबर) को जानकारी दी है। नीनवे प्रांत इराक के उतरी इलाके में है। अनुमान के मुताबिक मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। ईराक की मीडिया के अनुसार जश्न के दौरान आतिशबाजी जलाए जाने के बाद उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लग गई। जिसकी वजह से लोगों की मौत हुई है।

आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
जानकारी के अनुसार इमारत अत्यधिक ज्वलनशील निर्माण सामग्री से बनी थी, जिसके कारण यह तेजी से आग के चपेट में आ गई। इराक की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि समारोह के दौरान आतिशबाजी करने के कारण ही उत्तरी शहर मोसूल के ठीक बाहर स्थित बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लगी है। बता दें कि हमदानिया इलाका मोसुल शहर के पास ईसाई बहुल है। इसकी दूरी राजधानी बगदाद से करीब 335 किलोमीटर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in