गुना में 20 लाख का कर्ज चुकाने को सरपंच ने ठेके पर दे दी पंचायत, पद से हटाई गईं

सरपंच ने 100 रुपये के स्टांप पेपर पर करारनामा भी करा डाला
गुना में 20 लाख का कर्ज चुकाने को सरपंच ने ठेके पर दे दी पंचायत, पद से हटाई गईं
Published on

भोपाल : मध्य प्रदेश में पिछले दिनों एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जिसमें एक सरपंच ने 20 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए ग्राम पंचायत को ही ठेके पर दे दिया और इसके लिए बाकायदा 100 रुपये के स्टांप पेपर पर करारनामा भी करा डाला। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गयी और फिर सरपंच को पद से हटा दिया गया। ठेका लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह विचित्र सौदा 2022 में गुना के बाहरी इलाके में स्थित करोद पंचायत में सरपंच लक्ष्मी बाई और पंच रणवीर सिंह कुशवाह के बीच हुआ था।

जिलाधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कराई गयी और तब यह सामने आया कि पंचायत के संचालन के लिए आपस में ही समझौता कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘अभियुक्तों को सुनवाई का मौका दिया गया और फिर कार्रवाई की गयी। सरपंच को पद से हटा दिया गया है और पंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।’ करारनामे में ठेका लेने वाले कुशवाह ने सरपंच का 20 लाख रुपये का कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी ली थी और साथ ही निर्माण कार्य की लागत का 5 प्रतिशत कमीशन सरपंच को देने की गारंटी दी थी। गुना के कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि इस मामले में रणवीर सिंह कुशवाह के खिलाफ धारा 420, 419 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा (8) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in