दुबई में जयशंकर यूरोपीय, ब्रिटिश और मिस्र के समकक्षों से मिले, कई मुद्दों पर की चर्चा

कई महत्वपूर्ण भूराजनीतिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के लिए एस. जयशंकर समेत विश्व के नेता और नीति निर्माता यूएई में एकजुट हुए हैं।
दुबई में जयशंकर यूरोपीय, ब्रिटिश और मिस्र के समकक्षों से मिले, कई मुद्दों पर की चर्चा
Published on

दुबईः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उच्च-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से इतर यूरोप, ब्रिटेन और मिस्र के अपने समकक्षों से मुलाकात की। कई महत्वपूर्ण भूराजनीतिक और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के लिए विश्व के नेता और नीति निर्माता यूएई में एकजुट हुए हैं।

जयशंकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि लक्जमबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जेवियर बेटेल, पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की और लातविया की विदेश मंत्री बैबा ब्रेज के साथ मिलकर ‘‘बहुत अच्छा लगा’’।

दुबई में जयशंकर यूरोपीय, ब्रिटिश और मिस्र के समकक्षों से मिले, कई मुद्दों पर की चर्चा
मुखौटा कंपनियों के जरिये साइबर अपराध, सीबीआई ने चीन के चार नागरिकों पर कसा नकेल

मंत्री संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में तीन दिवसीय ‘सर बानी यास फोरम 2025’ में भाग लेने पहुंचे थे। सम्मेलन रविवार को समाप्त हुआ। जयशंकर ने शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी से भी मुलाकात की। उन्होंने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी को सर बानी यास फोरम 2025 के दौरान देखकर अच्छा लगा।’’

विदेश मंत्री ने एक अन्य बैठक को लेकर कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बदर अब्देलट्टी से मुलाकात करके ‘‘अच्छा लगा’’। सर बानी यास फोरम एक वार्षिक मंच है जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए वैश्विक नेताओं, मंत्रियों और विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in