जहानाबाद: कभी शराब की लूट, कभी रेलवे ट्रैक की लूट तो कभी शराब की लूट, बिहार में लूट के कई अजग-गजब वायरल हुए वीडियो आपने देखा होगा। शराब, प्याज, मछली और पेट्रोल या डीजल लूटने का वीडियो सामने आ चुका है। अब बिहार के जहानाबाद में ग्रामीणों ने सड़क ही लूट ली है। एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण सड़क बनाने वाले सामान (कंक्रीट) को लूटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को देखकर आपको भी यह गजब लगेगा।
बिहार में शराब लूट,प्याज लूट ,मछली लूट की खबरों के बीच अब अब ग्रामीणों ने सड़क ही लूट लिया.सड़क लूट की ये तस्वीर जहानाबाद जिले के औदन बिगहा गांव की है.लूट की अजीबोगरीब घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/WfQnRhYwey
— Ranjit Rajan (@RanjitRajan8) November 4, 2023
मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत हो रहा था निर्माण
यह वीडियो बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव का बताया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत निर्माण हो रहा था। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है यहां से जिसमें लोग सड़क के मटेरियल को खुलेआम माथा पर लेकर ढोते हुए दिख रहे हैं। क्या महिलाएं और क्या बच्चे, जिसे जितना मन मटेरियल उठाकर ले जाता दिख रहा है। बताया जाता है कि तीन महीने पहले ही आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन पूरा नहीं हो सका क्योंकि ये आरोप है कि जब जब काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मटेरियल ही लूट लेते हैं। सड़क ही साफ कर देते है. तीन किलोमीटर तक सड़क बनाई जानी है।