बिहार में शराब ही नहीं..सड़क की भी लूट है, देखें वायरल वीडियो

बिहार में शराब ही नहीं..सड़क की भी लूट है, देखें वायरल वीडियो
Published on

जहानाबाद: कभी शराब की लूट, कभी रेलवे ट्रैक की लूट तो कभी शराब की लूट, बिहार में लूट के कई अजग-गजब वायरल हुए वीडियो आपने देखा होगा। शराब, प्याज, मछली और पेट्रोल या डीजल लूटने का वीडियो सामने आ चुका है। अब बिहार के जहानाबाद में ग्रामीणों ने सड़क ही लूट ली है। एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण सड़क बनाने वाले सामान (कंक्रीट) को लूटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को देखकर आपको भी यह गजब लगेगा।

मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत हो रहा था निर्माण

यह वीडियो बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव का बताया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत निर्माण हो रहा था। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है यहां से जिसमें लोग सड़क के मटेरियल को खुलेआम माथा पर लेकर ढोते हुए दिख रहे हैं। क्या महिलाएं और क्या बच्चे, जिसे जितना मन मटेरियल उठाकर ले जाता दिख रहा है। बताया जाता है कि तीन महीने पहले ही आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन पूरा नहीं हो सका क्योंकि ये आरोप है कि जब जब काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मटेरियल ही लूट लेते हैं। सड़क ही साफ कर देते है. तीन किलोमीटर तक सड़क बनाई जानी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in