सिंदूर मिटाने की जुर्रत की तो अंत निश्चित : मोदी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत के संस्कारों और भावनाओं की गूंज है
दाहोद में एक रोड रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दाहोद में एक रोड रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
Published on

अंजलि भाटिया

दाहोद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह भारत के संस्कारों और भावनाओं की गूंज है। जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेंगे, उनका खुद मिटना तय है। प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि भारत अब आतंक को बर्दाश्त करने वाला देश नहीं रहा। उन्होंने बताया कि भारतीय सेनाओं को पूरी छूट दी गयी थी और हमारे शूरवीरों ने सीमा पार नौ आतंकी ठिकानों को 22 मिनट में ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ भारतीय एकजुट होकर ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल होगा। मोदी ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘इस तरह के आतंकी हमले के बाद भारत और मोदी कैसे चुप बैठ सकते हैं? जो कोई भी हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका निश्चित ही सफाया कर दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। इस अवसर पर रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि सन् 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजन बनाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि अगले साल 2023 में काम शुरू हुआ और अब अत्याधुनिक फैक्टरी बनकर तैयार हो गयी है। प्रधानमंत्री ने संयंत्र में निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह इंजन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ियों को खींचने में सक्षम है।

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें रेलवे और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें वेरावल से अहमदाबाद के बीच ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ और वलसाड से दाहोद के बीच एक नयी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वडोदरा में एक भव्य रोड शो किया। सड़कों के दोनों ओर खचाखच भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह प्लांट 9000 हॉर्सपावर के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा, जिनका उपयोग देश में मालगाड़ियों के संचालन के साथ-साथ निर्यात के लिए भी किया जाएगा। इन इंजनों को रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से सुसज्जित किया गया है और यह ऊर्जा खपत में कमी कर पर्यावरण संरक्षण में मदद करेंगे। इसमें चालक के लिए वातानुकूलन, शौचालय और उन्नत सुरक्षा कवर सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सकेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in