

जोहान्सबर्ग : साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान मज़ाक में कहा, "आपको हमें बताना चाहिए था कि यह (G20 समिट होस्ट करना) इतना मुश्किल काम है, शायद हम भाग जाते।"
साउथ अफ्रीका, अफ्रीका में हो रहे पहले G20 समिट को होस्ट कर रहा है।
भारत-साउथ अफ्रीका डेलीगेशन-लेवल की बातचीत में अपनी शुरुआती बात में, प्रेसिडेंट रामफोसा ने G20 लीडर्स समिट होस्ट करने में भारत के सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया।
PM मोदी और कमरे में मौजूद लोग भी उनकी बात पर हंस पड़े। रामफोसा ने कहा कि उनके देश ने G20 होस्ट करने के बारे में भारत से बहुत कुछ सीखा है।
रामफोसा ने कहा, "हमने G20 की आपकी होस्टिंग से बहुत कुछ सीखा है... और आपकी होस्टिंग शानदार थी... बिल्डिंग... हमारी बिल्डिंग सच में बहुत छोटी है।"
अफ्रीकन यूनियन 2023 में भारत की प्रेसीडेंसी के दौरान G20 का सदस्य बना। यह समिट मंत्रियों, सीनियर अधिकारियों और सिविल सोसाइटी के बीच पूरे साल हुई सभी G20 प्रोसेस और मीटिंग्स का नतीजा था।