"किसी मानसिक अस्पताल में जांच करवाना पसंद करूंगा...." BigBoss को लेकर कुणाल ने दिया विवादीत बयान

विडीयो हो रहा है वायरल
"किसी मानसिक अस्पताल में जांच करवाना पसंद करूंगा...." BigBoss को लेकर कुणाल ने दिया विवादीत बयान
Published on

मुंबई - स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा हाल ही में एकनाथ शिंदे पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में फंस गए थे, और मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। इन्हीं विवादों के बीच अब कुणाल कामरा का एक और बयान सुर्खियों में है, जो उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि उस शो में जाने से बेहतर है कि मैं किसी मानसिक अस्पताल में अपना इलाज करवा लूं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

खुद ही किया खुलासा

कुणाल कामरा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इस फैसले की वजह भी उन्होंने खुद बताई, जिसके चलते वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

कुणाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक पोस्ट

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शख्स के साथ हुई कथित व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया। इस बातचीत में सामने आया कि वह व्यक्ति ‘बिग बॉस’ के नए सीजन की कास्टिंग से जुड़ा हुआ है।

कैसा 0ffer आया कुणाल के सामने ?

कामरा द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा था, "मुझे अंदाजा है कि यह अब तक आपके प्लान का हिस्सा नहीं रहा होगा, लेकिन सच कहूं तो यह एक बेहतरीन और थोड़ा पागलपन भरा मंच है, जहां आप अपने असली व्यक्तित्व को दिखा सकते हैं और बड़े स्तर पर दर्शकों का दिल जीत सकते हैं। इस पर आपकी क्या राय है? क्या हम इस बारे में बात करें?"

0ffer का कुणाल की तरफ से क्या जवाब आया ?

इस सवाल का जवाब देते हुए कामरा ने कहा- 'मैं इसके बजाय किसी मानसिक अस्पताल में जांच करवाना पसंद करूंगा....' कामरा का ये बयान आग की तरह फैल रहा है. हालांकि कामरा ने ये नहीं बताया कि ये ऑफर बिग बॉस ओटीटी के लिए था या फिर बिग बॉस के लिए.

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in