गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण मुझे निशाना बनाया : रॉबर्ट

रॉबर्ट ने भाजपा पर लगाए कई आरोप
गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण मुझे निशाना बनाया : रॉबर्ट
Published on

नयी दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें गांधी परिवार का हिस्सा होने के कारण जांच एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और यदि वह भारतीय जनता पार्टी में रहते तो मापदंड अलग होता। उन्होंने कहा कि वह समय आने पर राजनीति में कदम रखेंगे तथा वह 1999 से जनता के बीच काम कर रहे हैं।

वर्ष 2008 के हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी द्वारा बुधवार को लगातार दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा कहा कि उनसे वही पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद भी यह सब किया जा रहा है। रॉबर्ट ने कहा, ‘मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं, जो हमेशा लोगों के लिए लड़ता रहा है।

जाहिर है, भाजपा को गांधी परिवार और मुझे निशाना बनाना होगा। उन्होंने मेरे परिवार- मेरी सास सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी आरोपपत्र दायर किया है।’ रॉबर्ट ने कहा, ‘जितना अधिक आप (सरकार) हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। हम अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा से लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार एक इकाई हैं तथा ऐसे मामलों से उनकी पत्नी के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत होता है। वाड्रा ने कहा कि वह वर्ष 1999 से प्रचार और लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे राजनीति में आना है, तो मैं बदलाव लाना चाहता हूं। एक समय आएगा जब मैं निश्चित रूप से राजनीति में उतरूंगा।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in