'मुझे सच में बहुत दुख है', TMC सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लक्ष्मी पुरी से मांगी माफी

जाने क्या है इसके पीछे की वजह
'मुझे सच में बहुत दुख है', TMC सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया पर लक्ष्मी पुरी से मांगी माफी
Published on

नई दिल्ली - टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने पूर्व राजदूत लक्ष्मी पुरी से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बिना शर्त माफी मांग ली है। इस मामले में कोर्ट ने उनके वेतन को जब्त करने का आदेश भी दिया है और कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। दरअसल, साकेत गोखले ने वर्ष 2021 में लक्ष्मी पुरी पर विदेश में संपत्ति खरीदने को लेकर झूठे आरोप लगाए थे। अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे 13 और 23 जून 2021 को लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी के खिलाफ किए गए अपने पोस्टों के लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं।

'बिना शर्त मांगी माफी'

उन्होंने कहा कि इन पोस्टों में राजदूत पुरी की तरफ से विदेश में संपत्ति खरीदने के संबंध में गलत और असत्यापित आरोप शामिल थे, जिसका मुझे ईमानदारी से सच में बहुत दुख है।

50 लाख रुपए जुर्माना देने का आदेश

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर इस मामले को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने पहले एक अखबार में और फिर दोपहर 3:28 बजे एक्स पर पूर्व राजदूत लक्ष्मी पुरी से माफी मांगी है। मालवीय ने यह भी कहा कि बहुत से लोग शायद ही उन्हें अपने बयान वापस लेते देखना चाहेंगे। साकेत गोखले पर अब भी धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं और जानकारी के अनुसार, उन्हें 50 लाख रुपये का हर्जाना देना बाकी है। अदालत ने उनका वेतन ज़ब्त करने का निर्देश दिया है और केस को काफी तेज़ी और सख्ती से आगे बढ़ाया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in