बाइक-साइकिल छोड़ घोड़े पर बैठकर करने लगा फूड डिलीवरी, देखें वीडियो

बाइक-साइकिल छोड़ घोड़े पर बैठकर करने लगा फूड डिलीवरी, देखें वीडियो
Published on

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वालों को आपने बाइक और साइकिल पर जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने घोड़े पर फूड डिलीवरी करते हुए देखा है ? हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें Zomato का एक डिलीवरी बॉय बाइक पर नहीं बल्कि घोड़े पर बैठकर ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घोड़े पर डिलीवरी बॉय को किया गया स्पॉट

पिछले दो दिनों से देशभर में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल की। जिसके चलते कई इलाकों में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई है। ऐसे में प्रोफेशनल बाइक पर सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉयज को इसका सामना करना पड़ा, लेकिन उनके सामने ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाने की चुनौती थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। जैसे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक घोड़े पर सवार होकर खाना पहुंचाने जा रहा है। वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।

वीडियो को देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि Zomato का एक डिलीवरी बॉय घोड़े पर सवार होकर ट्रैफिक के बीच डिलीवरी ले कर रहा है। वीडियो में एक युवक अपनी पीठ पर जोमैटो का बैग लेकर जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जोमाटो का पीआर कमाल का है। एक यूजर ने लिखा कि अगर मार्केटिंग करनी है तो जोमाटो वालों से सीखो, ये आपदा में भी मौके ढूंढ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाह, अब तो ऐसा लगेगा कि राजा के लिए खाना जा रहा है। एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई कहीं घोड़े को ही भूख लग गया तो वही खाना खा जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in