पति हाथ से लिख रहा था पत्नी के लिए मैसेज, बेटी ने फोटो ट्वीट कर बताई कहानी …

पति हाथ से लिख रहा था पत्नी के लिए मैसेज, बेटी ने फोटो ट्वीट कर बताई कहानी …
Published on

नई दिल्ली : सोशल मीडिया के दौर में चाहें आपको गुड मॉर्निंग करना हो या गुड नाइट या फिर हो कोई खास मौका तो ऐसे में हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पार्टनर को मैसेज/कोट्स भेजना नहीं भूलते। वैसे भी स्मार्टफोन और इंटरनेट के दौर में यह सब आसान है। तमाम साइट्स और प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आसानी से कोट्स और मैसेज मिल जाते हैं। संदेश भेजने के लिए बस कोट्स वाली तस्वीरें डाउनलोड करनी होती है और टेक्स्ट को कॉपी। लेकिन आज भी कई लोग हैं जिन्हें डाउनलोड और कॉपी करना नहीं आता। इस सूची में हमारे पैरेंट्स और दादा-दादी आते हैं! एक बेटी ने ट्विटर पर अपने पापा से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा पोस्ट किया, जिसने तमाम लोगों का दिल जीत लिया! जब हाथों से खुद लिखा खूबसूरत मैसेज

इस तस्वीर में नजर आ रहे कागज पर हाथ से लिखा है – इंसान का सबसे बेहतरीन साथी उसकी सेहत है, अगर उसका साथ छूट जाए, तो वह हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है। जब मामला वायरल हुआ तो तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। एक युजर ने लिखा – यह कितना प्यारा है, तो दूसरे ने लिखा – दिल जीत लिया इस ट्वीट ने। आपका इस पर क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

इस ट्वीट ने पब्लिक का दिल जीत लिया

हाथ से लिखे इस नोट की तस्वीर ट्विटर यूजर @notawatermark ने पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में बताया – मेरे पापा फेसबुक पर देखे गए कोट्स को डाउनलोड करना नहीं जानते। इसलिए वह मेरी मां को उन्हें भेजने के लिए एक कागज के टुकड़े पर लिख रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in