Hlelicapter Acident
हेलिकॉप्टर हादसा में मारे गये सीमेंस कंपनी के सईओ अपने परिवार के साथ

न्यूयॉर्क : हवा में टूटकर हडसन नदी में गिरा हेलिकाप्टर, पायलट संग 5 पर्यटकों की मौत

हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा परिवार सहित सीमेंस कंपनी के सीईओ थे मौजूद
Published on

न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में पर्यटन में इस्तेमाल होने वाला एक हेलिकॉप्टर ‘बेल 206’ गुरुवार को उड़ान के दौरान हवा में ही टूटकर दोफाड़ हो गया और हडसन नदी में जा गिरा जिससे उसमें सवार पायलट और स्पेन के 5 पर्यटकों की मौत हो गई।मृतकों में पायलट के अलावा जानी मानी कंपनी सीमेंस के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैम्परुबी मोंटाल और तीन बच्चे शामिल हैं। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि शवों को पानी से निकाल लिया गया है। बताया गया कि हेलिकॉप्टर ने मैनहट्टन में उत्तर की ओर और फिर ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की ओर 18 मिनट से भी कम समय तक उड़ान भरी थी, उसी वक्त अचानक हेलिकॉप्टर उल्टा होकर नदी में गिर गया। दुर्घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें हेलिकॉप्टर के कुछ हिस्से हवा में उछलकर जर्सी सिटी, न्यू जर्सी के तट के पास पानी में गिरते हुए दिखाई दिए।

‘टेल’ और ‘प्रोपेलर’ अलग हो गए

वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रूस वॉल ने बताया कि उसने विमान को हवा में ही ‘टूटकर दोफाड़ होते हुए’ देखा, जिसमें ‘टेल’ और ‘प्रोपेलर’ अलग हो गए। न्यू जर्सी के होबोकेन में नदी के किनारे स्थित एक रेस्तरां की संचालिका लेस्ली कैमाचो ने बताया कि हेलिकॉप्टर अनियंत्रित रूप से घूम रहा था और पानी में गिरने से पहले उसमें से ‘धुआं निकल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि उड़ान का संचालन ‘न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर्स’ करता है। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में कंपनी के कार्यालयों में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वहां से कोई उत्तर नहीं मिला।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in