अमेरिका में चोरों के निशाने पर हिंदू मंदिर, 100 पाउंड वजनी दान पेटी लेकर फरार

अमेरिका में चोरों के निशाने पर हिंदू मंदिर, 100 पाउंड वजनी दान पेटी लेकर फरार
Published on

न्यूयॉर्क: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर में दो अज्ञात व्यक्ति एक हिंदू मंदिर में घुसकर वहां से दान पेटी चुरा ली। चोरों ने करीब 100 पाउंड वजनी दान पेटी लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह चोरी की सूचना मिलने के बाद सैक्रामेंटो पुलिस विभाग के अधिकारी हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। मंदिर के संरक्षक गुरु महाराज ने बताया कि बक्से में हजारों डॉलर थे। ऐसा लगता है कि जिसने भी यह किया है उसने पहले से प्लान बनाया था।

कैसे हुई यह चोरी?

बता दें क‌ि इस घटना का पूरा मामला स्‍थानीय कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। म‌ंदिर के महाराज ने बताया कि चोरों ने पहले पीछे और साइड के दरवाजे से अंदर घुसने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि यह हमारे समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है और हम लोगों की मदद करने के लिए यहां हैं। हम होमलेस सेंटर के 40 कमरे बनाने वाले हैं ताकि हम लोगों की मदद कर सकें। अगर ये चीजें होती रहीं तो हम अन्य लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं? बता दें क‌ि चोरों की अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांचकर्ता उन लोगों से सैक्रामेंटो पुलिस विभाग को कॉल करने के लिए कह रहे हैं जो संदिग्धों को पहचान सकते हैं या जिनके पास चोरी से संबंधित जानकारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in