माओवादी मुठभेड़ में हॉक फोर्स के वीर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद

इंस्पेक्टर आशीष शर्मा बुधवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र ट्राई-जंक्शन के पास घने जंगलों में हथियारबंद माओवादियों के साथ सुबह-सुबह हुई एक भीषण मुठभेड़ में शहीद हो गए।
माओवादी मुठभेड़ में हॉक फोर्स के वीर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद
Published on

भोपाल : मध्य प्रदेश की एलीट एंटी-माओवादी यूनिट, हॉक फोर्स ने अपने एक सम्मानित ऑफिसर को खो दिया है। इंस्पेक्टर आशीष शर्मा बुधवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र ट्राई-जंक्शन के पास घने जंगलों में हथियारबंद माओवादियों के साथ सुबह-सुबह हुई एक भीषण मुठभेड़ में शहीद हो गए।

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 8.30 बजे, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की पुलिस फोर्स के एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान, इन राज्यों के बीच ट्राई-जंक्शन के घने जंगलों के पास, इंस्पेक्टर शर्मा को जांघ और पेट में गहरी गोली लगी। वे छत्तीसगढ़ इलाके में काफी अंदर एक बड़े, भारी हथियारों से लैस माओवादी ग्रुप के खिलाफ अपनी टीम को लीड कर रहे थे।

शर्मा को सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाने के इंतज़ाम सहित तुरंत मेडिकल मदद के बावजूद, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने माओवादियों की तरफ से हताहतों की पुष्टि की है, लेकिन ऑपरेशन जारी रहने के कारण सही संख्या अभी भी बताई नहीं गई है।

इंस्पेक्टर शर्मा दो बार गैलेंट्री मेडल जीत चुके थे और हॉक फोर्स के सबसे होशियार ऑफिसरों में से एक थे, जो हिम्मत वाले ऑपरेशनों को लीड करने के लिए मशहूर हैं। इस साल की शुरुआत में, रौंडा के जंगलों में तीन कट्टर महिला माओवादी ऑपरेटिव्स को मार गिराने वाले एक सफल मिशन के बाद उन्हें आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन मिला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in