येरूशलम: विश्व के एकमात्र यहूदी देश इजराइल की नींद शनिवार को गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ आतंकी संगठन हमास के सबसे बड़े आतंकी हमलों से खुली। जानकारी के अनुसार हमास ने इजराइल पर लगभग 5000 रॉकेट दागे। साथ ही, इजराइल व गाजा पट्टी के बीच बनी कंटीले तारों की बाड़ को बुल्डोजर से तोड़कर हमास के कई आतंकी इजराइल में घुस गए और आम लोगों को मारने लगे। ख़बर लिखने तक इजराइल के 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जवाब में इजराइल ने फिलीस्तीन पर हमला किया। इसमें 198 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इन हमलों के जवाब में इजराइल ने ‘युद्ध की स्थिति’ घोषित कर दी है। भारत ने भी इस हमले को आतंकी हमला बताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत अपने मित्र इजराइल के साथ खड़ा है। साथ ही, भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है।
इजराइल में भारतीयों को लिए एजवाइजरी जारी
इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए परामर्श जारी हुआ। भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। उनसे स्थिति पर नजर रखने और सतर्क रहने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन के निर्देशों व सुझावों का पालन करें, गैर-जरूरी काम के लिए बाहर न निकलें।
गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजराइल पर हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे। साथ ही कई हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया। हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्धरत हैं।’ घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास चरमपंथियों और इजराइली इलाकों में उनकी सेना से मुठभेड़ जारी है।
कठिन घड़ी में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की। मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार देते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं’।