

नई दिल्ली : नयी शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा और अध्ययन सामग्री किफायती दरों पर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को एक नयी सेवा ज्ञान पोस्ट शुरू करने की घोषणा की है। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इस सेवा के बारे में राजपत्र अधिसूचना जारी की। ज्ञान पोस्ट 1 मई से पूरे भारत में सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलिवरी करेगी। सिंधिया ने इस अवसर पर कहा, सरकार की कोशिश है कि ज्ञान हर व्यक्ति तक पहुंचे। भारत के विशाल डाक नेटवर्क के जरिए सस्ते दाम में डाक से पुस्तकें वितरित की जाएंगी। 300 ग्राम तक का पैकेट केवल 20 रुपए में और 5 किलो का पैकेट 100 रुपये के अधिकतम मूल्य पर वितरित किया जाएगा।
ज्ञान पोस्ट के तहत केवल गैर वाणिज्यिक, शैक्षणिक सामग्री ही भेजी जा सकेगी। शर्त ये भी रखी गयी है कि प्रत्येक पुस्तक पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम होना चाहिए। शिक्षण संसाधनों को दूर-दराज के इलाकों में आम व्यक्ति तक सस्ती दरों में पहुंचा कर उनको सशक्त बनाने के लिए ये योजना शुरू की जा रही है।