गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी

गुजरात पुलिस ने आतंकी पन्नू के खिलाफ दर्ज की FIR, क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दी थी धमकी
Published on

अहमदाबाद: प्रतिबंधित संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ गुजरात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पन्नू ने बीते कुछ दिनों पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर एक धमकी भरा मैसेज दिया था। उसने क्रिकेट विश्व कप को 'विश्व आतंक कप' में बदल देने की धमकी दी थी। बता दें कि विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है।

कई लोगों के फोन पर मिला धमकी भरा मैसेज

एफआईआर में अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने कहा कि पन्नू ने किसी विदेशी नंबर से पहले से रिकॉर्ड किए मैसेज के जरिए धमकी दी। ये FIR साइबर क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर एच एन प्रजापति ने दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि कई लोगों को एक फोन नंबर से पहले से रिकॉर्ड धमकी भरा मैसेज मिला है। एफआईआर के मुताबिक जिन लोगों को धमकी भरा मैसेज मिला है उनमें से कई लोगों ने पुलिस को शिकायत की है।

विश्व कप नहीं बल्कि विश्व आतंक कप की शुरुआती होगी

पन्नू ने अपने रिकॉर्डेड मैसेज में कहा है कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत नहीं होगी। बल्कि, यह ''विश्व आतंक कप'' की शुरुआत होगी। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि सिक्ख फॉर जस्टिस खालिस्तानी झंडों के साथ अहमदाबाद में धावा बोलने जा रहा है। एफआईआर में  लोगों के भेजे गए मैसेज के हवाले से कहा गया है कि हम शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेंगे। हम आपकी गोलियों का जवाब मतपत्रों से देंगे। हम आपकी हिंसा का जवाब वोट से देंगे। पांच अक्टूबर याद रखिएगा, यह क्रिकेट विश्व कप नहीं बल्कि विश्व आतंक कप की शुरुआती होगी। यह मैसेज गुरपतवंत सिंह पन्नून ने रिकॉर्ड कर कई लोगों को भेजा है।

बता दें कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से गुजरात के अहमदाबाद में होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। विश्वकप से पहले करीब-करीब सभी टीमें भारत पहुंच चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in