गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत | Sanmarg

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 80 किलोग्राम कोकीन की बरामदगी की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 500 करोड़ बताई जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। बरामदगी के बाद इस फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जहां ड्रग्स होने की पुष्टि हुई है। शुरुआती जांच में इस ड्रग्स के कोकीन होने की बात सामने आई है।

जांच में कोकीन होने की पुष्टि

रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र के तट पर यह ड्रग्स लावारिस हालत में पड़ा पुलिस को मिला था। एफएसएल की जांच में इसके कोकीन होने की पुष्टि बताई जा रही है। कोस्ट गार्ड और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दूसरी एजेंसियां आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ड्रग्स मिलने की जानकारी पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने मीडिया को दी है।

गृह मंत्री ने दी पुलिस को बधाई

इस मामले में गुजरात के गृह मंत्री का हर्ष सांघवी का भी बयान आया है। एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि आज गांधीधाम पुलिस ने 80 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। मैंने इस सफलता के लिए डीजीपी और गांधीधाम पुलिस को बधाई दी है।

बता दें कुछ दिन पहले बीएसएफ को कच्छ के तट से पेट्रोलिंग के दौरान ड्रग्स के पैकेट मिले थे। इसके बाद बीएसएफ ने भी जांच की थी। कई दिनों से नशे के कारोबार का पर्दाफाश करने के लिए पूर्वी कच्छ पुलिस कड़ी निगरानी रख रही थी। उस दौरान पुलिस को यह मात्रा लावारिस हालत ड्रग्स की बरामदगी हुई। करीब एक महीने पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ में ही निगरानी के लिए नई पोस्ट का उद्घाटन किया था।

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर