G-20: राष्ट्रपति की ओर से मेहमानों के लिए शानदार डिनर, ये है देसी स्वादिष्ट व्यंजनों की सूची

G-20: राष्ट्रपति की ओर से मेहमानों के लिए शानदार डिनर, ये है देसी स्वादिष्ट व्यंजनों की सूची
Published on

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया। इसमें विदेशी मेहमानों का स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

इस डिनर कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अपने देश के केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों को भी न्योता भेजा गया है। डिनर कार्यक्रम के दौरान मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। मेहमानों ने प्राचीन वाद्ययंत्र संगीत को सुनते हुए दक्षिण से लेकर उत्तर भारत और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत के व्यंजनों का आनंद लेंगे।

भोजन पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी है। मेन्यू कार्ड में कई तरह के व्यंजनों को शामिल किया गया। इसमें श्री अन्न से बने भोजन भी शामिल हैं। आपको बताते हैं कि मेहमानों को कौन-कौन से व्यंजनों के साथ खाने के लिए स्वागत किया जाएगा।

सबसे पहले स्टार्टर के तौर पर

दही के गोले
भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न लीफ क्रिस्पस

खास स्पेशल भोजन

फारेस्ट मशरुम
कुटकी श्रीअन्न क्रिस्प
करी पत्ते के साथ तैयार केरल लाल चावल के साथ कटहल गैलेट

स्वादिष्ट रोटियां

मुंबई पाव (कलौंजी के स्वाद वाले मुलायम बन)
बाकरखानी (इलायची के स्वाद वाली मीठी रोटी

खास मिठाईयां

इलायची की खुशबू वाला सांवा का हलवा
अंजीर-आडू मुरब्बा
अंबेमोहर राइस क्रिस्प्स

स्पेशल चाय और कहवा

कश्मीरी कहवा
फिल्टर काफी और दार्जीलिंग चाय

अंत में पान के स्वाद वाली चाकलेट लीव्स

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in