कोलकाता : Google हर त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए खास Doodle तैयार करता है और अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Diwali 2023 का त्योहार बहुत ही नजदीक आ गया है और अब इस बार दिवाली के मौके को खास बनाने के लिए एक सरप्राइज पेश किया है। क्या है गूगल दिवाली सरप्राइज और कौन सा वो एक शब्द जिसको डालने से आपकी स्क्रीन पर दीये जल उठेंगे। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पर आप सरप्राइज के लिए दिवाली लिखकर सर्च करें।
बता दें कि Diwali 2023 लिखकर सर्च करने पर आपको एक छोटा दीया जलता हुआ दिखाई देगा लेकिन अगर आप इस दीये पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक-साथ कई दीये आपको नजर आने लगेंगे लेकिन ये जल नहीं रहे होंगे। इन्हें जलाने के लिए आपको अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर कर्सर को इन दीयों पर लेकर जाना होगा तभी ये दीये रोशन होंगे। यह एनीमेशन काफी खूबसूरत लग रहा है।
मोबाइल ऐप पर भी काम करेगी ट्रिक
ना सिर्फ कंप्यूटर और Laptop पर अगर आप गूगल मोबाइल ऐप के जरिए दिवाली 2023 लिखकर सर्च करते हैं तो आपको समान परिणाम देखने को मिलेंगे। बता दें कि एंड्रॉयड हो या फिर एप्पल दोनों ही डिवाइस पर आपको एक समान रिजल्ट दिखाई देंगे।
ऐसे जागाएं स्क्रीन पर दीये
सबसे पहले क्रोम ब्राउजर खोलें और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को बस फॉलो करते जाएं.क्रोम ब्राउजर के सर्च बार में Diwali या Diwali 2023 डालकर सर्च कीजिए। दिवाली या फिर दिवाली 2023 डालकर सर्च करने पर आपकी स्क्रीन पर आपको दीया जलता हुआ दिखाई देगा, जैसे ही आपको स्क्रीन पर सर्च बार के नीचे छोटा दीया दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना है। छोटे दीये पर क्लिक करने पर आपकी पूरी स्क्रीन पर दीये ही दीये नजर आएंगे। आपको अपने माउस का कर्सर इन दीयों पर लेकर जाना है और ये सारे दीये स्पार्कलिंग लाइट से जल उठेंगे।